ग्वालियर। डबरा की उपजेल में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। सलाखों के पीछे बंद कैदी भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहने उपजेल पहुंची। जहां पर बहनों ने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैदियों ने अपनी बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। डबरा जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई। साथ ही नियम भी लागू किए गए ।
वहीं पर त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए जेल प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की, डबरा सब जेल के जेलर महेश शर्मा ने बताया कि नियमों के अनुसार, बहनों ने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी बांधी। इस दौरान जेल के भीतर राखी व मिठाई ही ले जाने की अनुमति दी गई। त्यौहार को देखते हुए उपजेल प्रशासन ने तैयारियां पहले से कर ली थीं। सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की गईं।