ट्रैफिक सिग्नल पड़े बीमार

जबलपुर: यातायात थाने के सामने जहांगीराबाद तिराहे में लगा ट्रैफिक सिग्नल हर दिन आम राहगीरों के साथ आंख कर रहा है। जिसके चलते हर दिन सैकड़ो लोग घंटों जाम की समस्या से  जूझ रहे हैं। कारण…चलते चलते ट्रैफिक सिग्नल का एकाएक बंद हो जाना है। परेशानी तब और बढ़ जाती है जब इन रास्तों पर कोई वीआईपी मूवमेंट होता है तो ट्रैफिक के जवानों को सडक़ ब्लॉक करना पड़ता है। सूत्रों की माने तो सही ढंग से मेंटेनेंस ना होने का कारण यह सिग्नल चलते-चलते बंद हो जाते हैं।
इन चौराहों की लाइटें होती खराब
वैसे तो शहर  के चौक चौराहो पर लगे ट्रैफिक सिगनलों की हालत दयनीय है लेकिन, रसल चौक स्थित नौद्रा पुल, तैय्यब अली चौक, यातायात थाना जहांगीराबाद सहित अन्य स्थानों की ट्रैफिक लाइटें ज्यादातर समय खराब ही पड़ी रहती हैं। रानी की बात तो यह है कि इन सब चौराहों पर ट्रैफिक का भारी दबाव दिनभर बना रहता है बावजूद इसके यातायात विभाग द्वारा इन ट्रैफिक सिगनलों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
निकलते हैं सैकड़ों वाहन
यातायात थाने के सामने जहांगीराबाद चौक से सैकड़ो की तादाद से वाहन गुजरते हैं। ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाली जगहों पर एक मिनट वाली बत्ती पर लगभग 50 से 100 वाहन निकलते हैं। छोटे चौक चौराहों से 25 से 50 वाहन निकलते हैं। लाल बत्ती होने की स्थिति में वाहन चालक मानसिक रूप से तैयार रहता है। लेकिन सिग्नल खराब रहने की वजह से चौक चौराहा पर आफत आपी की स्थिति बन जाती है।

Next Post

कट्टा-कारतूस के साथ बदमाश धराया

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राईम ब्राच एवं गढा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से कट्टा, कारतूस जब्त किया गया। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि  मदनमहल दरगाह के पास  घेराबंदी कर तुषार उर्फ गुल्लू […]

You May Like