रीवा:बीती देर रात सोहागी पहाड़ पर फिर हुआ सड़क हादसा अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा तो वहीं दो ट्रक और आपस में टकरा गये जिसके चलते दो घंटे तक हाइवे जाम रहा,वहीं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने पहले ट्रक में फंसे दो लोगों को बाहर निकलवा कर त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया,उसके बाद जेसीबी की मदद से हाइवे का जाम खुलवाया गया.
आखिर क्या वजह है कि रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं पर निर्माण एजेंसी एवं जिले में बैठे प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हुए हैं,आज तक सोहागी पहाड़ में प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो सकी, ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का भी कहर शुरू हो जाएगा जिसके चलते तेजी से सड़क हादसों में वृद्धि होगी,पर प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही