फिल्म वनवास में समाज के लिएअहम संदेश : नाना पाटेकर

वाराणसी, (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है।

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा हाल हीं में फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन के सिलसिले में दौरान वाराणसी पहुंचे। दोनों कलाकारों ने फिल्म के विषय, अपने किरदारों और शूटिंग से जुड़े दिलचस्प अनुभवों को साझा किया।

नाना पाटेकर ने फिल्म ‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए कहा, “यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।

वहीं, उत्कर्ष शर्मा ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी कोशिश रही है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं।

मीडिया से बातचीत के बाद दोनों कलाकारों ने वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों का दौरा किया और गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव किया और स्थानीय प्रशंसकों के साथ बातचीत की।

अनिल शर्मा द्वारा लिखित , निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास को 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।

Next Post

दो बीएमओ समेत तीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीएम हेल्पलाइन और आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई दतिया: दो बीएमओ और एक नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। आदेश के अनुसार इन्होंने सीएम हेल्पलाइन और आयुष्मान कार्ड में रुचि न लेते […]

You May Like