वार्षिक निरीक्षण: पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू हुए डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा

खरगोन:पुलिस की कार्यप्रणाली में कसावट और अनुशासन लाने के साथ ही कमियों में सुधार कर बेहतर करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिला पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सैनिक सम्मेलन में डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद किया, जिसमें उन्होंने समस्याओं के साथ ही उनके सुझाव जाने। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टाफ एक परिवार है, थाना स्तर पर अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ से नियमित चर्चा करें उनकी समस्याओं को सुने व यथोचित समस्याओ का समाधान करें।

थाने पर आने वाले फरियादी से आचरण अच्छा रखे, उसकी समस्या को सुने व विधिसम्मत कार्यवाही करे साथ ही बढ़ते सायबर अपराधों पर नियंत्रण व जागरूकता पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान थाना क्षेत्रों से आए ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से भी संवाद किया गया व सामुदायिक पुलिसिंग में उनके योगदान की सराहना की। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को डीआईजी महोदय के द्वारा किट भी वितरित किए गए व बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशिक्षित करने को भी कहा गया। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बरिया एवं पुलिस के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस के वेलफेयर, शासकीय आवास, मांगलिक भवन आदि से संबंधित विषयों की समस्याओं को बताया। जिस पर डीआईजी द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।
परेड में देखा टर्न आउट
निरीक्षण के दौरान सुबह डीआरपी लाइन पहुंचे, यहां रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह की अगुआई में परेड दल ने डीआईजी को सलामी दी। परेड का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्न आउट को भी देखा, अच्छी वेशभूषा वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर इनाम भी दिया गया, जिनमें कमियां पाई उन्हें हिदायत दी गयी। इस दौरान एमटी के वाहनों का निरीक्षण भी किया गया और जानकारी ली, जिनके वाहनों का रख रखाव अच्छा था उन्हें शबासी दी गयी वहीं जिनका कार्य अच्छा नहीं उन्हें फटकार भी लगाई। इस दौरान आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखनें के लिए बलवा ड्रिल परेड भी आयोजित की गयी, जिसका निरीक्षण भी किया गया।
डीआईजी के द्वारा रक्षित निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, रोजनामचा, एमटी शाखा, रेडियो शाखा के रिकार्ड का भी निरीक्षण किया साथ ही पुलिस लाईन में स्थित शासकीय आवासों का दौरा भी किया।

Next Post

पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना के व्यापक प्रचार में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंदसौर: नदी जोड़ो अभियान अंतर्गत पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना के एमओए के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन प्रातः 8 बजे किया गया। दौड़ में बालक-बालिका दोनों वर्ग ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ गांधी चौराहे […]

You May Like