ब्रिसबेन 15 दिसंबर (वार्ता) तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रैविस हेड (नाबाद 103) स्टीव स्मिथ (नाबाद 65) ने संकट से उबारकर चायकाल तक तीन विकेट पर 234 के स्कोर बनाकर अपनी टीम की मैच पर पकड़ मजबूत कर ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने कल के 28 रन के स्कोर से आज आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में तीन रन जुड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख़्वाजा (21) को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। 19वें ओवर में बुमराह ने नेथन मैकस्वीनी (नौ) का भी शिकार कर डाला। 33वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को आउट किया। भोजनकाल तक 104 पर तीन विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई थी। ऐसे संकट के समय में बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे।
चायकल तक ट्रैविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट का चौथा शतक है। उन्होंने 118 गेंदों में 13 चौके लगाते हुए (नाबाद 103) रन बना लिये है। वहीं उसके साथी स्टीव स्मिथ 149 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (नाबाद 65) रन बनाकर क्रीज पर है। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट लिये अब तक 168 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक तीन विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारत की ओर जसप्रीत बुमरा ने दो और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट लिया।