बार्सिलोना 19 अप्रैल नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।
रूड की सीजन की यह 26वीं जीत है। इसके साथ ही रूड 2024 में सबसे अधिक टूर-स्तरीय जीत के मामले में जानिक सिनर से आगे निकल गए है।
रूड ने शुरुआत में ही शानदार खेल का मुजाहिरा करते हएु 5-0 की बढ़त बनाई। उन्होंने दूसरे सेट के सातवें गेम में निर्णायक ब्रेक हासिल करने से पहले शुरुआती सेट का समापन किया और एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकााबले में जीत हासिल की।
रूड का क्वार्टरफाइनल मुकाबले में माटेओ अर्नाल्डी से भिड़ेंगे। माटेओ अनाल्डी ने पहले खेले गये मुुकाबले में मार्को ट्रुंगेलिटी को 6-3, 6-0 से हराकर अंतिम-आठ पहुंच गये है।