पुलिस की रेड, 14 जुआरी पकड़ाए
जबलपुर: संजीवनी नगर थानातंर्गत लाल ग्राउंड के समीप इक्का-बली पर हार जीत का दांव लग रहा था भनक लगते ही पुलिस ने रेड मार दी और मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लाल ग्राउंड के पास दबिश दी गई जहां से गणेश लोधी निवासी लोधी मोहल्ला, शुभम उसरेठे निवासी रायल स्कूल के पास संजीवनी नगर, राजा चौधरी निवासी मेहता पेट्रोल पम्प के पास.
आकाश यादव निवासी कछपुरा मालगोदाम, सुशील पासी निवासी गढ़ा रेल्वे क्रासिंग रायल स्कूल के पास संजीवनीनगर तथा संदीप रैकवार निवासी उजारपुरवा लार्डगंज, शिवेन्द्र जैसवाल निवासी दीनदयाल चौक संचारनगर माढ़ोताल, सत्यम शर्मा निवासी शाही कलाोनी माढ़ोताल, रितिक झारिया निवासी टाटा क्रेामा के सामने रामनगर गोरखपुर तथा मयूर सिंह निवासी गोरखपुर पंसारी मोहल्ला , सर्वेश शुक्ला निवासी गुलौआ चौक मदनमहल, राहुल जैन निवासी रजक मोहल्ला गोरखपुर, अमित सराफ निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर, दीपंाशु केशरवानी निवासी शिवनगर गुलौआ चौक मदनमहल को हिरासत में लिया। जिनके पास से पुलिस ने सोलह हजार एक सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें जप्त किये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की।