शराब की खेप और दुपहिया वाहन छोड़कर भागे गुर्गे
बहोरीबंद(कटनी)। बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में गांव-गांव अवैध शराब पहुचाई जा रही है। जिसका विरोध समय-समय पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया है लेकिन इन शराब के तस्करो में कोई लगाम नहीं लग सकी है।मसलन क्षेत्रभर के ग्रामों में अवैध रूप से शराब परोशी जा रही है,जिससे ग्राम की युवा पीढ़ी भी शराब के नशे के गिरफ्त में आती जा रही है।
ताजा मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियागढ़ का है जहां अवैध शराब की खेप लेकर गए युवकों को ग्राम की महिलाओं ने रोक लिया। महिलाओं का जबरदस्त विरोध देखकर शराब की खेप पहुंचाने आए ठेकदार के गुर्गे हीरो कंपनी के दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड ई 3173 में रखी अवैध शराब को छोड़कर रफूचक्कर हो गए। ग्राम की महिलाओं का कहना है हमारे गांव में कोई सरकारी शराब दुकान नहीं है फिर भी हमारे गांव में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब पहुचाई जाती है और उसे गांव में ही बेची जाती है, जिससे गांव के बच्चे शराब का सेवन कर रहे है और घर में कलह मचा रहे है। महिलाओं ने सख्त लहजे में कहा कि अब से गांव में शराब नहीं बिकेगी यदि कोई शराब लाएगा या बेचेगा उसका इसी प्रकार विरोध किया जाएगा और शराब को नष्ट कर दिया जाएगा।