गुजरात टाइटंस और केकेआर का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

अहमदाबाद 13 मई (वार्ता) गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 63वां मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से हुई बाहर हो गई है।

लगातार हो रही बारिश और आंधी के कारण मैच नहीं हो सका। केकेआर पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा दिया गया। मैच के रद्द होने से गुजरात के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो गये है।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा मिल सकता है। राजस्थान की टीम को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम अपने मुकाबले जीत लेती है। तब उसके 20 अंक हो जायेंगे। वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 अंक पर पहुंच जाएगी।

Next Post

नाओमी ओसाका को हराकर झेंग क्विनवेन इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रोम, (वार्ता) सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी झेंग किनवेन ने सोमवार को डब्ल्यूटीए 1000 रोम मास्टर्स के चौथे दौर में पूर्व विश्व नंबर वन जापान की नाओमी ओसाका को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर […]

You May Like

मनोरंजन