नवभारत
बागली। शनिवार को बागली में ऐतिहासिक पद संचलन समारोह निकाला समझ में बागली विधायक मुरली भंवरा नगर परिषद अध्यक्ष कमल यादव सहित सभी पार्षद और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिवक्ता पत्रकार व्यापारी सेवानिवृत कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे इस दौरान तीन पीढ़ी के रूप में 85 वर्षीय मांगीलाल योगी पुत्र सुनील योगी पोत्र हितार्थ योगी इस प्रकार वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी पुत्र कुणाल चौधरी एवं 1 वर्षीयपोत्र चिरंजीव धार्मिक चौधरी भी उपस्थित रहे। पथ संचलन नगर की सभी गलियों से गुजरा हुआ नवीन बस स्टैंड पर पहुंचा। आरंभ होने के पूर्व जिस स्थान से पथ संचलन शुरू हुआ इस स्थान पर आने में 2 घंटे का समय लगा इस दौरान 100 से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा से पथ संचलन का स्वागत हुआ। समारोह स्थल पर परंपरा अनुसार बौद्धिक वाचन भी हुआ। पद संचलन आरंभ होने के पूर्व शस्त्र पूजन विधि विधान से किया गया।