प्रदेश को डिप्थीरिया मुक्त बनाने अभिभावक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें:शुक्ल

भोपाल, 07 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनको पूर्ण प्रतिरक्षित कर, जानलेवा बीमारियों से मुक्त रखना, हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है।

श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने जन-भागीदारी से टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर, देश में अगुवाई की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को डिप्थीरिया मुक़्त बनाने के लिए नई पहल के तहत 8 अगस्त से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्रति सप्ताह ‘गुरुवार शालेय टीकाकरण दिवस’ आयोजित किया जाएगा। इसमें पांचवी एवं ग्यारहवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं को डीपीटी/टीडी के टीके दिये जाएगें।

उप-मुख्यमंत्री ने समस्त अभिभावकों पालकों से अपील की है कि जिस प्रकार पोलियो उन्मूलन को, जन-आंदोलन बनाकर आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी प्रकार, सभी मिलकर भय- भ्रांति मुक्त वातावरण में शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत कर प्रदेश को डिप्थीरिया मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभायें।

Next Post

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में नर गौर की मृत्यु

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 6 अगस्त को एक नर गौर की मृत्यु हो गई। मृत नर गौर का जन्म वन विहार में 27 नवंबर 2014 को हुआ […]

You May Like