कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया हंगाम

भाभी की आंख में लैंस लगवाने के लिए मांग रहा है मदद

गुना: गुना में जनसुनवाई के दौरान समस्या लेकर आए एक युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक का कहना था कि वह लगभग डेढ़ साल से चक्कर लगा रहा है, उसकी मदद नहीं की जा रही है। इस दौरान युवक तहसीलदार से भी ऊंची आवाज में बात करता रहा और यहां तक कह दिया कि अगर उसकी मदद नहीं की जा सकती है तो उसे जेल भेज दिया जाए।

दरअसल राघौगढ़ तहसील के ग्राम बरैया निवासी गोपाल मीणा अपनी भाभी शिरोमणि मीणा का इलाज कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने जनसुनवाई में पहुंचा था। उसने अधिकारियों को बताया कि वह लगभग 14 महीनों से भाभी की आंख में लैंस लगवाने के लिए बार-बार आवेदन दे रहा है लेकिन शासन और प्रशासन आर्थिक मदद मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं। युवक का रवैया देखकर तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा उसे जनसुनवाई कक्ष से बाहर लेकर आए, जहां वह और आक्रामक हो गया और तहसीलदार से ही बहस करने लगा। तहसीलदार युवक को बार-बार समझाइश देते रहे कि धीमी आवाज में बात करे। लेकिन युवक का आक्रोश सातवें आसमान नजर आया। उसने तहसीलदार से बहस करते हुए कहाकि वह एलएलबी ग्रेज्युएट है, लेकिन डिग्री लेने का कोई फायदा नहीं हुआ। युवक ने तहसीलदार से बात करते-करते अपनी डिग्री भी फाडऩे की कोशिश की। बातचीत के दौरान युवक ने अपनी जेब से अचानक कुछ दवाएं निकालीं, जिन्हें देखकर एक बार प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। हालांकि बाद में पता चला कि युवक किसी बीमारी से ग्रसित है, जिसकी दवा वह साथ लेकर आया था। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में तहसीलदार युवक को अपने साथ एक शासकीय कार्यालय के दफ्तर में ले गए और समझाइश दी। जिसके बाद मामला शांत हो गया।

Next Post

शुजालपुर में भोपाल से आए किन्नरों ने फ्रीगंज इलाके में उत्पात मचाया

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों के दो गुट में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे गुट के लोगों की मारपीट भी की। इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें शाजापुर रेफर किया गया […]

You May Like

मनोरंजन