‘बी हैप्पी’ में अभिषेक के काम के लिये मिल रही सराहना से अभिभूत हैं अमिताभ

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में उनके काम के लिए मिल रही सराहना से अभिभूत हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की सराहना से मैं अभिभूत हूं.. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।”

अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को फिल्म देखने और अभिषेक के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी प्रशंसकों और दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार, आशीर्वाद दिया।”

गौरतलब है कि रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिज़ेल रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन में बनी और रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी बी हैप्पी एक सिंगल और समर्पित पिता और उसकी समझदार बेटी की इमोशनल जर्नी को दिखाती है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम किरदारों में हैं, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं। बी हैप्पी अब प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज़ में स्ट्रीम हो रही है।

Next Post

भारतेन्दु नाट्य उत्सव: शिवाजी महाराज को समर्पित अद्भुत नाट्य प्रस्तुति

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) राजधानी के मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में भारतेन्दु नाट्य उत्सव-2025 की भव्य शुरुआत हुई। साहित्य कला परिषद और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में देशभर के […]

You May Like