राहुल ने की बिरला से भेंट

नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की।

श्री गांधी के साथ विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। श्री गांधी की श्री बिरला से यह भेंट लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई। इस दौरान विपक्ष के कई अन्य सांसद भी मौजूद रहे। इन सांसदों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद की सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती, द्रविड मुनेत्र कषगम की कनिमोझी, रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, और कांग्रेस के गौरव गगोई, के. सुरेश, के. सी. वेणुगोपाल और शशि थरुर तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य शामिल रहे।

लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद श्री गांधी की श्री बिरला के साथ पहली शिष्टाचार भेंट थी।

Next Post

वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने इंदौर में बताया पर्यावरण का महत्व

Thu Jun 27 , 2024
इंदौर : बढ़ते वैश्विक तापमान तथा जलवायु परिवर्तन के सार्थक समाधान हेतु जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा सोलर उर्जा के अधिकाधिक उपयोग हेतु  इंदौर नरसी मोनजी यूनिवर्सिटी में आयोजित संगोष्ठी में वाटरमैन  डॉ. राजेंद्र सिंह  ने भाग लिया और बताया कि वृक्षारोपण और  हरियाली स्वास्थ के लिए बहुत उपयोगी है। Total […]

You May Like