नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) देश में विद्युत प्रबंधन तथा इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन बाजार के अग्रणी ब्रांडों में से एक एलएंडटी स्विचगियर (एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन) को अब ‘लॉरिट्ज़ नुडसेन इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन’ नाम से जाना जायेगा। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।
एलएंडटी समूह ने अपने इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन (एलएंडटीईएंडए) व्यवसाय को 2020 में श्नाइडर इलेक्ट्रिक समूह को बेच दिया था, तब से एलएंडटी स्विचगियर श्नाइडर समूह का हिस्सा बन गया है।
श्नाइडर इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर हर्वेक ने एलएंडटी स्विचगियर को नये लाॅरिट्ज नुडसेन ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किये जाने के अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि ‘लाॅरिट्ज नुडसेन’ अगले तीन साल में रणनीतिक रूप से लगभग 850 करोड़ रुपये का निवेश कर इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में भारत के तेज़ विकास की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण इकाई के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूती से स्थापित करना चाहती है ।
लॉरिट्ज़ नुडसेन, ग्राहकों पर और अधिक ध्यान देकर एलएंडटी स्विचगियर ब्रांड की 70
वर्ष से अधिक की विरासत को आगे बढ़ाते हुये, अपने मुख्य एलवी और एमवी व्यवसाय
को मज़बूत करने के लिये तैयार है।
उन्होंने कहा कि कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन सहित नये ऊर्जा परिदृश्य जैसे क्षेत्रों में क्षमताओं का निर्माण कर ई-मोबिलिटी समाधान, बुनियादी ढांचे, उद्योग, भवन, घर और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती रहेगी।
श्री हर्वेक ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के साथ-साथ नवोन्मेष को बढ़ावा देने में लॉरिट्ज़ नुडसेन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुये कहा कि लॉरिट्ज़ नुडसेन का दृष्टिकोण नवोन्मेष और उत्कृष्टता को प्राथमिकता देता है, जो भारत के विकास के साथ निकटता से जुड़ा है।
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, ग्रेटर इंडिया के ज़ोन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “ हम विकसित भारत के लिये साझेदारी और नवोन्मेष की रणनीति को जारी रखेंगे। ”
लॉरिट्ज़ नुडसेन (जिसे पहले एलएंडटी स्विचगियर के नाम से जाना जाता था) के पास 21 लाख वर्ग फुट में फैली अत्याधुनिक फैक्ट्रियों के साथ उल्लेखनीय विनिर्माण सुविधायें हैं, कंपनी के 33 से अधिक कार्यालयों के साथ इसके 500 से अधिक शहरों में देशव्यापी उपस्थिति है। कंपनी ने पुणे, दिल्ली, वड़ोदरा, लखनऊ, कुन्नूर और कोलकाता में अपने प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से 400,000 से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है।