‘द रेलवे मेन’ ने जीते छह फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड

मुंबई, (वार्ता) नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज द रेलवे मेन ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में छह छह बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं।

वेबसीरीज दे रेलवे मेन ,भोपाल गैस त्रासदी और उस दौरान रेलवे स्टेशन पर अपने प्राण जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि देती है। इस सीरीज ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में छह बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। डेब्यू निर्देशक शिव रवैल की यह सीरीज दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों को छूने में पूरी तरह कामयाब रही है और इसे ग्लोबल लेवल पर भी खूब सराहा जा रहा है।

शिव रवैल ने कहा,मेरे पहले प्रोजेक्ट द रेलवे मेन को इस तरह का प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। जब हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो हमारा एकमात्र उद्देश्य था कि हम एक ऐसी कहानी सुनाएं, जिसे सुना जाना बेहद जरूरी है। यह सीरीज भोपाल के उन अनसुने नायकों को सलाम करती है, जिन्होंने बिना एक पल के लिए भी झिझके अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों जिंदगियां बचाईं। हमारे देश में साहस और बलिदान की ऐसी अनगिनत कहानियां हैं, जो हर पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए।

निर्देशक शिव रवैल ने कहा,वाईआरएफ की टीम के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। हम नेटफ्लिक्स इंडिया के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस सीरीज को न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी एक बड़ी सफलता दिलाई। मुझे खुशी है कि द रेलवे मेन ने लाखों दिलों को छुआ और फिल्मफेयर और जूरी के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे काम को सराहा और हमें इतने सारे अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया।

Next Post

पुष्पा 2: द रूल ने बनाए रिकॉर्ड, ओशिनिया में कमाए सात लाख डॉलर

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) पुष्पा 2: द रूल सुपरहिट फिल्म – पुष्पा: द राइज़ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, ने ओशिनिया में सात लाख डॉलर की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत और सुकुमार […]

You May Like