शिवम दुबे और रमनदीप भारतीय टी-20 टीम में हुए शामिल

चेन्नई  (वार्ता) चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे और रमनदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के शेष मैचों के लिए टीम शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी तीसरे टी-20 मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए हैं और उन्हें एसीए जाने की सलाह दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान पीठ में जकड़न थी। उन्हें बस दूसरे और तीसरे मैच के लिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह ठीक हो रहे हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ल्ड (बीसीसी) के चिकित्सा दल की निगरानी में हैं।

दुबे ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच पारियों में 179.76 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए और 9.31 की इकॉनमी से तीन विकेट चटकाए।

Next Post

अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई, (वार्ता) वर्ष 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) नेअर्शदीप ने पिछले वर्ष टी-20 […]

You May Like

मनोरंजन