बेंगलुरु 27 जून (वार्ता) कर्नाटक में वोक्कालिगा संत चंद्रशेखर स्वामीजी ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पक्ष में पद छोड़ने का आग्रह किया है।
स्वामीजी ने गुरुवार को केम्पेगौड़ा जयंती कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘प्रत्येक नेता को नेतृत्व करने और शक्ति का अनुभव करने का मौका मिला है। डीके शिवकुमार को अभी तक वह अवसर नहीं दिया गया है।’ कार्यक्रम में श्री सिद्दारमैया भी शामिल थे।
उन्होंने कहा, ‘सिद्दारमैया पहले ही सत्ता संभाल चुके हैं। आगे देखते हुए उनके लिए शिवकुमार को कमान सौंपने का समय आ गया है। मैं सिद्दारमैया से आग्रह करता हूं कि वे मुख्यमंत्री के रूप में डीके शिवकुमार के लिए रास्ता बनाएं।’
श्री सिद्दारमैया ने विश्व वोक्कालिगा महासमस्ताना मठ के संत को जवाब देते हुए कहा कि नेतृत्व के संबंध में कोई भी निर्णय कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी के भीतर आंतरिक कलह और सत्ता संघर्ष को उजागर करते हुए उसकी आलोचना की।