खुदरा महंगाई बढ़ने से शेयर बाजार में हाहकार

मुंबई 13 नवंबर (वार्ता) देश में अक्टूबर की खुदरा महंगाई के चौदह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीदें धूमिल होने के साथ ही कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकर मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 984.23 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर साढ़े चार महीने बाद 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 77,690.95 अंक पर आ गया। इससे पहले 24 जून को यह 77,341.08 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 324.40 अंक यानी 1.36 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 23,559.05 अंक पर रह गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 2.56 प्रतिशत लुढ़ककर 44,107.98 अंक और स्मॉलकैप 3.08 प्रतिशत कमजोर होकर 51,952.79 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3299 में गिरावट जबकि 670 में तेजी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह 44 कंपनियों में बिकवाली जबकि अन्य छह में लिवाली हुई।

विश्लेषकों के अनुसार, मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं कीमतों में तेजी के चलते देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई इस साल अक्टूबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 5.49 प्रतिशत जबकि अक्टूबर 2023 में यह 4.87 प्रतिशत रही थी। खुदरा महंगाई के बढ़ने से आरबीआई के दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दर में कटौती किए जाने की संभावना धूमिल हो गई है। इससे निवेश धारणा कमजोर हुई और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी को भारी बिकवाली का सामना करना पड़ा।

इससे बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इस दौरान रियल्टी 3.23, कमोडिटीज 2.45, सीडी 2.04, ऊर्जा 1.79, एफएमसीजी 0.66, वित्तीय सेवाएं 2.16, हेल्थकेयर 1.78, इंडस्ट्रियल्स 2.95, आईटी 0.75, दूरसंचार 1.28, यूटिलिटीज 1.86, ऑटो 2.26, बैंकिंग 1.94, कैपिटल गुड्स 2.72, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 2.54, तेल एवं गैस 1.78, पावर 2.29, टेक 0.55, सर्विसेज़ 2.54 और फोकस्ड आईटी के शेयर 0.50 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 0.29 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.51 प्रतिशत उछल गया जबकि जापान का निक्केई 1.66 और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंक की गिरावट लेकर 78,495.53 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 78,690.02 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 77,533.30 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 78,675.18 अंक की तुलना में 1.25 प्रतिशत लुढ़ककर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी भी 61 अंक गिरकर 23,822.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,873.60 अंक के उच्चतम जबकि 23,509.60 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,883.45 अंक की तुलना में 1.36 प्रतिशत टूटकर 23,559.05 अंक रह गया।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 3.40, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.23, अडानी पोर्ट्स 2.82, एसबीआई 2.18, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.17, एचडीएफसी बैंक 2.16, इंडसइंड बैंक 1.89, कोटक बैंक 1.87, रिलायंस 1.64, एक्सिस बैंक 1.50, आईसीआईसीआई बैंक 1.31, एलटी 1.27, पावरग्रिड 1.18, टीसीएस 1.12, मारुति 0.68, टेक महिंद्रा 0.67, एचसीएल टेक 0.23, भारती एयरटेल 0.18, आईटीसी 0.12 और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.02 प्रतिशत शामिल रही।वहीं, एनटीपीसी 0.21, टाटा मोटर्स 0.18 और इंफ़ोसिस के शेयर 0.02 प्रतिशत चढ़ गए।

Next Post

प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्त नीमच। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा एवं खनिज विभाग द्वारा गांधीसागर डैम से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही […]

You May Like

मनोरंजन