बागवानी बोर्ड के प्रबंध निदेशक (अतरिक्त प्रभार) का कार्यकाल बढ़ा

दिल्ली, 20 अगस्त (वार्ता) सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी एवं कृषि एवं किसान मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रिय रंजन को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक पद पर अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वन सेवा के 1998 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी श्री रंजन को एनएचबी के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार की अवधि के प्रभावी तिथि से बढ़ाए जाने के मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

श्री रंजन को 23 सितंबर 2023 से 22 सितंबर 2024 तक के लिए एनएचबी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि उनका यह अतिरिक्त प्रभार इस पद पर नयी नियुक्ति या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

Next Post

पश्चिम बंगाल सरकार, इंडिया समूह और सिब्बल अपराधियों के संरक्षण के लिए एक-दूसरे साथ खड़े हैं:भाजपा

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 20 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल सरकार, वरिष्ठ वकील एवं राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल तथा इंडिया समूह पर हमला बोला है और इन […]

You May Like

मनोरंजन