मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड़ की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इशान किशन और उत्कर्ष सिंह ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये (50) रन जोड़े। ईशान किशन (14) रन बनाकर आउट हुये। कुमार कुशाग्र 30 गेंदों में (नाबाद 55), उत्कर्ष सिंह ने 23 गेंदों में (38), अनुकूल रॉय ने 20 गेंदों में (27) रनों की आतिशी पारी खेली।रॉबिन मिन्ज (12) रन बनाकर नाबाद रहे। झारखंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। दिल्ली की ओर इशांत शर्मा ने दो विकेट लिये। मयंक रावत , सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने अनुज रावत (49), प्रियांश आर्य (38), मयंक रावत (15), वैभव कंडपाल (14) और प्रिंस यादव (नाबाद 17) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा।
झारखंड की ओर से विकास सिंह और बाल कृष्ण ने दो-दो विकेट लिये। अनुकूल रॉय और विवेकानंद तिवारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।