फायनेंस कंपनी के कर्मचारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज 

80 से ज्यादा ग्राहकों से लोन की किश्त लेकर हड़पी

भोपाल, 25 अक्टूबर. ऐशबाग पुलिस ने मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपी कंपनी में रिलेशिनशिप आफिसर था. उसने अस्सी से ज्यादा ग्राहकों से लोन की किश्त ली, लेकिन कंपनी के खाते में नहीं जमा की. जब मामले का खुलासा हुआ तो उसने नौकरी छोड़ दी. इस मामले की शिकायत कंपनी जोनल मैनेजर ने पुलिस से की थी. पुलिस के मुताबिक दिनेश पटेल (37) मूलत: जबलपुर के रहने वाले हैं. वह प्रभात पेट्रोल पंप के पास, रायसेन रोड स्थित मुथूट माईक्रोफिन लिमिटेड कंपनी में सीनियर जोनल मैनेजर हैं. दिनेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार और घर आधारित व्यवसाय के लिए एक अल्पकालिक ऋण योजना चलाती है. लोन लेने वाले ग्राहकों से साप्ताहिक और मासिक लोन की किश्त वसूल की जाती है. जितेंद्र सिंह ठाकुर नामक युवक उनकी कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर था. उसका काम क्लाइंट को लोन का वितरण करना और मासिक किस्तों को क्लाइंट के घर से कलेक्ट करके कंपनी के खातों में जमा करना था. आडिट के दौरान पता चला कि नवंबर 2020 से दिसंबर 2022 के बीच जितेंद्र सिंह ने 80 से ज्यादा ग्राहकों को लोन दिया और उनसे लोन की किश्त के रूप में 2 लाख 20 हजार 109 रुपए वसूल किए, लेकिन यह राशि कंपनी के खाते में नहीं जमा की. कंपनी के मैनेजर ने जब उक्त राशि जमा करने का बोला गया तो जितेंद्र ने रकम जमा करने से इंकार कर दिया और नौकरी छोड़कर चला गया. इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने जितेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Post

भीम नगर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अक्टूबर. अरेरा हिल्स थानांतर्गत भीम नगर में रहने वाले एक युवक ने बीती रात घर में फांसी लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने […]

You May Like