भोपाल, 22 अक्टूबर. ऐशबाग इलाके में रहने वाले आठवीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों ने उसे सीढिय़ों के पास गिरा हुआ देखा था. उसके गले पर दुपट्टा बंधा था, जबकि दुपट्टे का दूसरा सिरा सीढिय़ों की रेलिंग में फंसा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय एहान खान बागफरहत अफ्जा में रहता था और निजी स्कूल में आठवीं में पढ़ता था. उसके पिता और चाचा आटो चलाते हैं. साथ ही टेंट का भी काम करते हैं. सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे चाचा घर पहुंचे तो एहान खान सीढिय़ों के पास गिरा हुआ मिला. दुपट्टे का सिर उसके गले और दूसरा सिरा सीढिय़ों की रेलिंग में फंसा हुआ था. परिजन उसे इलाज के लिए निची अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
You May Like
-
4 months ago
ट्रेनों-प्लेटफार्मं में चोरियों पर लगाएं अंकुश
-
3 months ago
मप्र कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में फेरबदल
-
2 months ago
ईरान में आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत
-
7 months ago
भाजपा रविवार को जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र