ट्रेनों-प्लेटफार्मं में चोरियों पर लगाएं अंकुश

रेल डीआईजी पहुंची शहर, आईजी से भेंट, रेलवे कार्यालय, जीआरपी थाने अचानक पहुंची

जबलपुर: रेलवे पुलिस की डीआईजी श्रीमती मोनिका शुक्ला शहर पहुंची। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ आईजी जबलपुर से भेंट की। इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर कार्यालय का निरीक्षण किया गया।  डीआईजी श्रीमती शुक्ला द्वारा कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कर्मचारियों की समस्या सुनी गई। इसके पश्चात् जीआरपी थाना जबलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की गुजारिश सुनी गई।

सभी विवेचकों को गिरफ्तारी एवं स्थाई गिरफ्तारी वारंट वितरित कर प्रतिसप्ताह समीक्षा करने, जिन ट्रेनों में अधिक चोरियों हो रही है उन्हें चिन्हित करने, गुम बालक, बालिकाओं के प्रकरण में विशेष ध्यान देने, फरार अपराधियों की जमानत जप्ती की कार्रवाई करने एवं चलित ट्रेन में चोरी एवं प्लेटफार्म चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने आवश्यक निर्देश दिए गए।इसके पश्चात् रेलवे स्टेशन जबलपुर में प्लेटफार्म कर भ्रमण कर डयूटीरत कर्मचारियों को अधिक से अधिक महिला संवाद करने, जागरूकतापूर्वक प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था डयूटी करने निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर श्रीमती सिमाला प्रसाद एवं उप पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर लोकेश मार्को उपस्थित रहे।

Next Post

पकड़े गए खतरनाक जहरीले सांप

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी मढिया स्थित रसोईघर में सुबह ग्यारह बजे लोहे की आलमारी में एक तीन फीट लंबा सर्प प्रवेश कर गया जोकि नमक रखने वाले प्लास्टिक के डब्बे में एक छिद्र के सहारे में घुस […]

You May Like