सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस ने पकड़ा
आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद
इंदौर:आजाद नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नकबजनी की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की और उसके कब्जे से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए है.थाना प्रभारी नीरज कुमार मेड़ा ने बताया कि थाना क्षेत्रों में हो रही नकबजनी की वारदातों का पता लगाने के लिए पुलिस ने तीनों घटनाओं की जांच के लिए विशेष टीम गठित की.
इसके लिए 190 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक संदिग्ध को चंदन नगर इलाके में देखा गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही सलीम खान पिता चुन्नू खान, निवासी रानी पैलेस, गीता नगर, चंदन नगर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने तीनों वारदातों को करना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि वह दिन के समय ताले लगे घरों को निशाना बनाता था और चोरी की गई संपत्ति से अपने महंगे शौक पूरे करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.
तीन बड़ी वारदातों का हुआ खुलासा
पहली वारदात में फरियादी प्रियंका पति जितेंद्र सिलावट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर से मोबाइल और मंगलसूत्र चोरी कर ले गया.
दूसरी वारदात में फरियादी आलोक सिंह ने शिकायत की कि बदमाश उनके घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गया. तीसरी वारदात में फरियादी मरूनीशा पति शौकत हसन ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने उनके घर का ताला तोड़कर लोहे की पेटी व अलमारी में रखे सोने-चांदी के पुराने जेवर और नगदी चुरा कर ले गया. पुलिस ने तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की थी.