डबल इंजन सरकार की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा: योगी

लखनऊ, 23 नवंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राजग की जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।

योगी ने ने लिखा “ यह जीत पीएम मोदी के सफल नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास की मुहर है।”

उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-राजग की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता के अटूट विश्वास की मुहर है। उन्होंने कहा कि यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का नतीजा है।

योगी ने कहा “ बंटेंगे तो कट जाएंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।”

उन्होंने लिखा कि यूपी के सम्मानित मतदाताओं का धन्यवाद जिन्होंने प्रदेश के सुशासन और विकास के लिए अपना वोट दिया और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पोस्ट के जरिए चेतावनी दी कि अगर बंटे तो कट जाएंगे। एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

 

Next Post

भाजपा प्रत्याशी और बसपा चुनाव एजेंट के बीच हाथापाई

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रयागराज, 23 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को हो रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चुनाव एजेंट […]

You May Like