एनसीएल की नापी करने आई टीम व पार्षद में कहा-सुनी

वाद-विवाद के बाद बैरंग लौटी टीम

सिंगरौली :वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत आदर्श गंगा स्कूल के समीप स्व. राजेश कोल के घर के नापी के दौरान वार्ड पार्षद शेखर सिंह एवं नापी टीम के बीच हुई कहा-सुनी के बाद नापी टीम बिरंग लौट गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. राजेश कोल के घर विधवा महिला की जगह अन्य नाम के कारण उसका नाम जोड़ने के लिए आग्रह करने गए वार्ड पार्षद शेखर सिंह से नापी टीम ने धौस जमाते हुए पूछा कि आप कौन हैं और यहां क्या करने आए हैं। जिस बात पर दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी।

धीरे-धीरे बात बढ़ती गई। इसी बीच नापी करने गई टीम ने एनसीएल के आला अधिकारियों को सूचित किया और रुबाब जताते हुए कहा कि अब यहाँ नापी नहीं होगी। इस पर पार्षद और भड़क गए। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नापी करने की गरज आपकी है, ना कि हमारी। आपके इस व्यवहार से लोगों को अच्छीखासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किस अधिकार के तहत आप जनप्रतिनिधि से इस प्रकार बात कर रहे हैं। जिसके बाद टीम ने नापी को बीच में ही रोककर बैरंग लौट चली गयी। वही वार्ड पार्षद शेखर सिंह का इस मामले में कहना है कि एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही से नापी टीम द्वारा किया जा रहा है। यदि इस पर एनसीएल के उच्च अधिकारियों द्वारा रोक नही लगाई गयी तो भविष्य में नापी कार्य को रोकने अभियान चलाया जायेगा।

Next Post

“जल गंगा संवर्धन अभियान” पर हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत आयोजित हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुरस्कार वितरित किए। शहर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रवि उपाध्याय को प्रथम […]

You May Like

मनोरंजन