इंदौर. शहर में लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देर रात थाना भंवरकुआं क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटर को टक्कर मारी, फिर एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में दो युवक घायल हो गए और एक मोबाइल फोन भी टूट गया.
भंवरकुंआ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11:15 बजे शुभम कुमरावत (18) अपनी मेस्ट्रो स्कूटर पर सवार थे। तभी कार क्रमांक एमपी 09 डीए 0172 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से शुभम और उनके साथ मयूर कुशवाह नीचे गिर गए.जिससे शुभम को सिर, दाहिने घुटने और हाथ में चोट आई. मयूर को मामूली चोटें आईं और उसका सैमसंग मोबाइल फोन टूट गया. कार चालक ने कुछ दूरी पर खड़ी एक होंडा सीवी साइन बाइक एमपी 65 ई 1238 को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक के विजर, मडगार्ड और फुटप्रिंट में नुकसान हुआ. घटना के बाद जब घायलों ने आरोपी को रोका, तो उसने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. जब शुभम ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और मारपीट करने लगा. पीड़ितों की शिकायत पर थाना भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, मामले में जांच की जा रही है.