छात्रों की फीस के दस लाख गबन करने वाला शिक्षक पकड़ाया

तेजाजी नगर पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
कॉलेज द्वारा मांगने पर दे रहा था आत्महत्या की धमकी

इंदौर:छात्रो से फीस के लगभग 10 लाख रुपये का गबन करने वाले चमेली देवी कॉलेज के शिक्षक को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने छात्रों से फीस लेकर उसे कॉलेज में जमा कराने के बजाय आनलाईन सट्टा खेल लिया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस के रुपये वापस मांगने पर आरोपी शिक्षक आत्महत्या की धमकी दे रहा था. तेजाजी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर थाने पर सोमवार को चमेलीदेवी कॉलेज के प्रिंसीपल सुभाष धांडे ने महाविद्यालय के शिक्षक राहुल कौल निवासी सुखलिया के विरूद्ध कॉलेज में अध्ययनरत 30 छात्रों से लगभग 10 लाख रुपये फीस लेकर गबन करने की शिकायत की थी.

आरोपी ने महाविद्यालय में फीस जमा कराने के आश्वासन के आधार पर छात्रों से फीस प्राप्त कर ली किन्तु महाविद्यालय में जमा नहीं कराई. पिछले दिनों जब छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जा रहे थे तब छात्रों से फीस के संबंध मे पूछताछ करने पर महाविद्यालय प्रशासन को पता चला कि महाविद्यालय के शिक्षक राहुल ने बच्चों का भविष्य दांव पर लगाकर महाविद्यालय के छात्रों से फीस की राशि लगभग 10 लाख रुपये व्यक्तिगत रुप से लेकर महाविद्यालय मे जमा नहीं कराई और जुआ-सट्टा खेल लिया. प्राचार्य के व्दारा राहुल कौल को बच्चो से प्राप्त की गयी फीस को महाविद्यालय में जमा करने के लिये बोला तो राहुल कौल आत्म हत्या की धमकी देने लगा. प्राचार्य की शिकायत पर थाना तेजाजी नगर मे आरोपी राहुल कौल के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने आरोपी को तलाश कर 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन जुआ-सट्टा खेला
पूछताछ में आरोपी ने बच्चों से प्राप्त फीस को कॉलेज में जमा नहीं कर, उन रुपयों से आनलाईन जुआ सट्टा खेले जाने की बात स्वीकार की. आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह, एवं सउनि महेश श्रीवास्तव तथा आरक्षक अभिनव का सराहनीय योगदान रहा

Next Post

कच्ची शराब उतारने के अड्डों पर पुलिस की रेड

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आठ महिलाओं सहित 11 आरोपी गिरफ्तार जबलपुर: कटंगी थाना क्षेत्रातंर्गत कूडऩ मोहल्ले में  कच्ची शराब उतारने का अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। इस दौरान आठ महिलाओं सहित ग्यारह आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस ने मौके […]

You May Like