कच्ची शराब उतारने के अड्डों पर पुलिस की रेड

आठ महिलाओं सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: कटंगी थाना क्षेत्रातंर्गत कूडऩ मोहल्ले में  कच्ची शराब उतारने का अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। इस दौरान आठ महिलाओं सहित ग्यारह आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस ने मौके से 476 लीटर कच्ची शराब व तीस लीटर जहरीली शराब जप्त की है। इसके साथ ही तीन हजार लीटर लाहन व शराब भट््िटयों को नष्ट किया गया।जानकारी अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटंगी के कूडऩ मोहल्ले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब उतारी जाती है। जिसकी तस्दीक के लिये एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के निर्देश कटंगी टीआई पूजा उपाध्याय, बेलखेड़ा टीआई सरोजनी टोप्पों के नेतृत्व में कटंगी, शहपुरा, पाटन, बेलखेड़ा व पुलिस लाईन से अतिरिक्त बल की रवानगी कर मौके पर दबिश दी गई।

जहां कच्ची शराब उतारने के लिए तैयार किया हुआ लगभग तीन हजार लीटर लाहन  तथा भट्टियॉ नष्ट की गयी। इसके साथ पुलिस ने मौके से विशाल कुचबंधिया 32 वर्ष को 60 लीटर कच्ची शराब एवं बलराम कुचबंधिया 35 वर्ष को 56 लीटर, शिवानी कुचबंधिया पिता प्रकाश कुचबंधिया 23 वर्ष को 60 लीटर, सरिता कुचबंधिया पति अशोक कुचबंधिया 35 वर्ष को 60 लीटर कच्ची शराब, कामिनी कुचबंधिया पति प्रकाश कुचबंधिया 40 वर्ष को 60 लीटर कच्ची शराब एवं काजल कुचबंधिया पति ताल सिंह कुचबंधिया 41 वर्ष 60 लीटर कच्ची शराब तथा सपना कुचबंधिया पति अमित उर्फ पिंटू कुचबंधिया 25 वर्ष को 60 लीटर कच्ची शराब एवं जीरा बाई कुचबंधिया 34 वर्ष निवासी कूडऩ मोहल्ला को 60 लीटर कच्ची शराब  के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
कच्ची जहरीली शराब जप्त
इसी प्रकार  झाम सिंह 62 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर 20-25 दिन पहले शराब उतारना एवं गड्डे में दबा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की। इसके अलावा अन्नो बाई कुचबंधिया पति झाम सिंह कुचबंधिया 50 वर्ष निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी से पांच लीटर जहरीली कच्ची शराब व राखी कुचबंधिया पिता झाम सिंह कुचबंधिया 19 वर्ष से पंद्रह लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Next Post

काम्बिंग गश्त में पकड़े गए 287 वारंटी

Thu May 2 , 2024
जबलपुर:शहर व ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान फरार चल रहे 287 वारंटियों को धर दबोचा। रातभर गुंडे बदमाशों की धरकपड़ चली।   पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर बीती रात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गश्त की।  रात बारह बजे से प्रारंभ हुई काम्बिंग […]

You May Like