मा.वि.बिरकुनिया में मास्टर साहब मिले नदारत
चितरंगी : चितरंगी एसडीएम ने आज दिन शनिवार के अपराह्न 3:37 बजे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बिरकुनिया के जहां चार शिक्षक नदारत मिले। वही शा.उ.मा.वि. करैला के विद्यालय में ताला लटका मिला है। एसडीएम सुरेश जाधव ने निरीक्षण कर उक्त लापरवाह शिक्षको के विरूद्ध कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के यहां प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।दरअसल जानकारी के अनुसार चितरंगी एसडीएम ने आज दिन शनिवार के अपराह्न 3:37 बजे सबसे पहले शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बिरकुनिया पहुंचे। इस दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित मिले और जानकारी मिली की दो शिक्षक कल दिन शुक्रवार से ही नदारत हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अन्य अव्यवस्थाएं पाई गई।
तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान सभी विद्यालय बंद पाई गई। बताया जा रहा है कि उपखण्ड अधिकारी सुरेश जाधव ने लापरवाह शिक्षको के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के यहां पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया है। यहां बताते चले की बगदरा अंचल में भी इसी तरह के हालात हैं। वहां भी कई शिक्षक विद्यालय से नदारत रहते हैं या फिर समय से आना जाना नही होता है। जिसके चलते बच्चों का भविष्य भी अंधकार में डूबता जा रहा है। तहसील मुख्यालय से बगदरा अंचल दुरस्थ होने का फायदा इस क्षेत्र के विद्यालयों के कई शिक्षक फायदा उठा रहे हैं। बगदरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ने कलेक्टर एवं एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है।