जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 सितम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिाज के तृतीय लेग का लोकार्पण किया. 29 करोड़ 61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तृतीय लेग सिरमौर चौराहे से सिरमौर एवं बोदाबाग मार्ग के लिए बनाया गया है. इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है. रीवा शहर को इस निर्माण कार्य के पूरा होने से एक बड़ी सौगात मिली है जिससे यातायात का दबाव कम होगा.
लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है. सिंचाई सुविधाओं की वृद्धि से यहाँ के लोग संपन्न हुए हैं. शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ा है. इस दबाव को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर, रिंगरोड, बाईपास आदि के निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रीवा के बाईपास को चार सौ करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाए जाने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति और पर्यटन क्रांति से रीवा आने वाले दिनों में भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों से आगे निकल जाएगा. रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है. आईटी पार्क का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुशासन के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. जनमानस की बेहतरी के लिए सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे. श्री शुक्ल ने वार्ड पार्षद की माँग पर सिरमौर चौराहा से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाईओवर निर्माण का डीपीआर बनाने के निर्देश लोक निर्माण सेतु संभाग के अधिकारियों को दिए. उन्होंने सिरमौर चौराहे में थर्ड लेग कार्य को निर्धारित समय से आठ माह पहले पूरा कर लिए जाने पर निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी.
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने फीता काटकर व शिलापट्टिका का अनावरण कर फ्लाईओवर थर्ड लेग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. उन्होंने सुभाष तिराहे में सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री शुक्ल ने बोदाबाग मार्ग में नवनिर्मित शिव हनुमान मंदिर का लोकार्पण किया तथा पूजा-अर्चना की एवं भजन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित नगर निगम के पार्षदगण, जनपद अध्यक्ष रीवा संगीता यादव, राम सिंह, रावेन्द्र मिश्रा, रविशंकर पाण्डेय, बीएल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे.
रीवा में विकास के सभी कार्य हो रहे है: सांसद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की कल्पनाशीलता का ही परिणाम है कि रीवा में विकास के सभी कार्य हो रहे हैं. केन्द्र और राज्य शासन से राशि लाकर श्री शुक्ल सार्वजनिक विकास के कार्य प्राथमिकता से करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का यह कार्य बोदाबाग एवं विश्वविद्यालय मार्ग के रहवासियों के लिए सौगात है. इस कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व विकास विरोधी लोगों ने कई रूकावटें डालीं थी मगर सत्य के मार्ग में सभी रूकावटें दूर हो गईं और यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया. इस अवसर पर विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि उप मुख्यमंत्री शुक्ल विन्ध्य को चरम उत्कर्ष तक ले जाने का सपना साकार कर रहे हैं. रीवा के विकास के लिए रीवा से बाहर रहने वाले लोग भी उप मुख्यमंत्री जी को श्रेय दे रहे हैं. इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए वार्ड पार्षद अर्चना पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. काफी लंबे समय के इंतजार के बाद यह सौगात मिली है. उन्होंने सिरमौर चौराहे से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाई ओवर बनाने तथा गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने की माँग भी की.