इंदौर. जयश्री नगर में एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब एक युवक से पौधा तोड़ने की बात पूछना एक परिवार को भारी पड़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौच के बाद बुजुर्ग महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया, जिससे उन्हें घुटने में गंभीर चोट आई है.
एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 19 फरवरी देर रात करीब 12:40 बजे की है. जयश्री नगर निवासी अभिषेक नागर (28) ने अपने पड़ोसी शुभम से यह सवाल किया कि उसने उनके घर के बाहर लगे पौधे को क्यों तोड़ा? इस पर शुभम भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा. कुछ ही देर में शुभम का भाई बबलू बमोतरिया भी वहां पहुंच गया, और दोनों ने मिलकर अभिषेक और उसके परिवार को भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. जब अभिषेक की मां धापूबाई बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे नीचे गिर गईं. उनके दाहिने घुटने में चोट आई, और परिवार के अन्य सदस्य भी परेशान हो गए. घटना की शिकायत मिलने पर एरोड्रम थाना पुलिस ने शुभम और बबलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.