पन्ना ब्यूरो
थाना सिमरिया के अंतर्गत ग्राम चिखला में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष विजय राजा सिंह के पति रामराजा सिंह पर लाठी डंडों फरसा और तलवारों से जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बचाने के प्रयास में उनके मंझले भाई सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, एक की हालत नाजुक होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामराज सिंह आज बाइक में सवार होकर अपने गृह ग्राम चिखला से सिमरिया की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मूरत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह गाली गलौज करने, गाली देने से रोकने पर लाठी डंडों फरसा और तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया बचाने के लिए दौड़े गोविंद सिंह और अवधेश सिंह पर भी हमला कर दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीनों का उपचार शुरू हुआ, गोविंद सिंह की हालत नाजुक होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रामराज सिंह एवं अवधेश सिंह का इलाज जिला अस्पताल पन्ना में जारी है। फरियादी गोविंद सिंह पप्पू राजा की रिपोर्ट पर आरोपी सत्येंहद्र सिंह, रावेंद्र सिंह सहित 7 लोगों पर जानलेवा हमले से सम्बंाधित आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया।