दयाशंकर हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत दत्त अपार्टमेंट के पास हुई दयाशंकर वंशकार की हत्या के विरोध में गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन नाबालिग और एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है।

विदित हो कि  प्रेमसागर क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय दयाशंकर वंशकार के पास रविवार सुबह 8 बजे किसी का फोन आया, जिसने उसे पेंट-पुट्टी के काम से सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट के पास बुलाया। जिसके बाद दयाशंकर बाइक से निकल गया। सुबह करीब 10.30 बजे दयाशंकर शव अपार्टमेंट के पास लहुलुहान हालत में मिला था। हत्या को लेकर आक्रोशितजनों ने चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि अर्जुन की मां ने हत्या कराई है जिन्हे भी मुख्य आरोपी बनाये जाने की मांग की गई।

Next Post

सौतेली मां का सितम: नाखूनों से नोंचा, बेरहमी से पीटा

Mon Jan 6 , 2025
पहले पुलिस ने भगाया, एसपी से शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज जबलपुर। धनवंतरीनगर निवासी एक बालिका पर सोतेली मां सितम ढाह रही हैं। बेरहमी से मारपीट करने के साथ नाखूनों से  बच्ची के शरीर में नोंच रही है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने कार्यवाही […]

You May Like