कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रतियोगता में आए सभी छायाचित्रों की सराहना की और कहा कि सभी छायाचित्र जल सहेजने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें दीं।जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में शहर के फोटो जर्नलिस्ट एवं छायाकारों ने ग्वालियर जिले की ऐतिहासिक जल संरचनाओं, जल प्रपात, कुँए-बावड़ी व जलाशयों के एक से बढ़कर एक छायाचित्र प्रस्तुत किए थे। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने कुल मिलाकर 73 फोटोग्राफ प्रस्तुत किए थे। इनमें से ज्यूरी द्वारा प्रथम तीन सहित कुल मिलाकर 13 छायाचित्रों को पुरस्कार के लिए चयनित किया।
इन प्रतिभागियों को मिले प्रोत्साहन पुरस्कार
प्रथम स्थान पर रहे रवि उपाध्याय, द्वितीय विक्रम प्रजापति व तृतीय स्थान पर रहे राजेश जायसवाल के अलावा 10 अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें सर्वश्री राकेश वर्मा, संजय भटनागर, राजेश अवस्थी लावा, विशाल झा, आराध्य महेश्वरी, रामप्रकाश बाथम, कृष्णराव भोंसले, हरीश पवार, भव्य वर्मा व जागृति ज्योति अवस्थी शामिल हैं।