रेलवे पुलिस पर एक्शन के लिए घेरा एसपी ऑफिस

सुसाइड मामला : एएसपी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया

ग्वालियर। आरपीएफ की प्रताडऩा से तंग आकर ऑटो चालक कमल कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरपीएफ पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज परिजन ने शनिवार दोपहर एसपी ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की है। आप नेता व मृतक के परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर एएसपी निरंजन शर्मा को आरपीएफ पर कार्रवाई करने आवेदन दिया। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरपीएफ पर कार्रवाई नहीं की है।

परिजन का कहना है कि आरपीएफ पुलिस ने ऑटो चालक कमल कुशवाह को खुद की चोरी गई ऑटो के झूठे केस में फंसाने और 50 हजार रुपए रिश्वत नहीं देने पर प्रताडि़त किया था जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजन ने पुलिस अधिकारियों को आरपीएफ पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए शिकायती आवेदन भी दिया है। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन को जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रवदनी गली नंबर-चार में रहने वाले ऑटो चालक कमल कुशवाहा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिसके बाद परिजन ने सडक़ पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजन का आरोप था कि मृतक कमल कुशवाह को रेलवे पुलिस प्रताडि़त कर रही थी।

शनिवार को इस मामल में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मृतक के परिजन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरपीएफ पर कोई एक्शन नहीं लिया है। ऑटो चालक के परिजन के समर्थन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता अमित शर्मा ने बताया कि मृतक ऑटो चालक कमल कुशवाहा को आरपीएफ उसी के ऑटो के झूठे केस में फंसाने को लेकर धमका रही थी।

पुलिस ने कहा…

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मृतक ऑटो चालक के सुसाइड के मामले में उसके परिजन एसपी कार्यालय आए थे और कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है जिस पर संबंधित थाना प्रभारी, सीएसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

समित द्रविड़ अंडर 19 टीम में शामिल

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर समित द्रविड़ को अंडर-19 टीम में शामिल किया है। भारतीय अंडर 19 के लिए घोषित टीम में समित द्रविड़ को […]

You May Like

मनोरंजन