समित द्रविड़ अंडर 19 टीम में शामिल

नयी दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर समित द्रविड़ को अंडर-19 टीम में शामिल किया है।

भारतीय अंडर 19 के लिए घोषित टीम में समित द्रविड़ को पहली बार जगह मिली है। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद अमान को 50 ओवर टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि मध्य प्रदेश को सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के कप्तान होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित फ़िलहाल कर्नाटक के महाराज टी20 ट्रॉफ़ी मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। समित ने 114 के स्ट्राइक रेट से इस सीज़न 82 रन बनाए हैं

भारतीय अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दो चार दिवसीय मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी जहां पर 30 सितंबर और सात अक्तूबर को मैच होंगे।

50-ओवर मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है।

मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान

चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है।

सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।

Next Post

अमित शाह से मिले विष्णुदत्त शर्मा

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 31 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार खजुराहो से सांसद श्री […]

You May Like