भोपाल: राजधानी भोपाल सहित अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पश्चिम मध्य रेल्वे के
रानी कमलापति, भोपाल सहित सभी 18 स्टेशन अब कैशलेस होंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट का पेमेंट यूपीआई के जरिए करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्टेशनों पर स्क्रीन लगाकर क्यूआर (QR) कोड लगाए जाएंगे.
देश में पूरी तरह कैश लैस होने वाले स्टेशन में भोपाल मंडल पहला होगा.मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है। ढाई महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई थी। स्टेशनों के यात्रियों का रिस्पांस मिलने के बाद इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था भोपाल के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी लागू होगी।