वॉशिंगटन (वार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 में फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए अमेरिका ने सोमवार को मिहेलोविच, रॉबिन्सन और जिमरमैन सहित 18 पुरुष खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की है।
आज अमेरिका की टीम के लिये घोषित किये गये टीम के 18 खिलाड़ियों के नाम प्रकार है।
चार अतिरिक्त खिलाड़ियों को वैकल्पक रूप में रखा गया है।
गोलकीपर: पैट्रिक शुल्टे , गागा स्लोनिना।
डिफेंडर : मैक्सिमिलियन डाइट्ज, नाथन हैरियल, माइल्स रॉबिन्सन, जॉन टोल्किन, कैलेब विले और वॉकर जिमरमैन।
मिडफील्डर्स: जियानलुका बुसियो, बेंजामिन क्रेमास्ची, जैक मैकग्लिन, जोर्डजे मिहैलोविक और टान्नर टेसमैन।
फॉरवर्ड: पैक्सटन आरोनसन, टेलर बूथ, डंकन मैकगायर, केविन पेरेडेस और ग्रिफिन यो।
वैकल्पिक: जोश एटेन्सियो, जैकब डेविस, जोहान गोमेज और जॉन पल्सकैम्प।