नर्स दिवस पर 30 स्वैच्छिक नर्सिंग छात्राओं ने किया रक्तदान

साईं नाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित

सिंगरौली :साईंनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस एवं मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 30 यूनिट रक्त नर्सिंग विद्यार्थियों के सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ ।रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कई लोग अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया । जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। रक्तदान से हृदयाघात की संभावना कम होती है।

साल में एक बार रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व ऊर्जावान रहता है। फ्लोरेंस नाइटेंगल का जीवन सदैव मानव सेवा को समर्पित रहा है। उसी परम्परा को निभाते हुए साईनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग के साथ मिलकर यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस रक्तदान शिविर में छात्राओं एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । साथ ही दुर्लभ रक्त समूह का भी रक्त संग्रहण किया गया । रेडक्रॉस चेयरमैन एसडी सिंह द्वारा बताया गया कि युवाओं को ऐसे रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि इससे बड़ी मानव सेवा कोई नही है।

जिससे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवति महिला, डेंगू से ग्रस्त रोगी एवं थैलेसीमिया रोगियों की जरूरत पडऩे पर उसका जीवन बचाया जा सकता है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। वहां पर मौजूद पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया । रेडक्रॉस की ओर से रक्तदान शिविर टीम में हरिशंकर गुप्ता, अरविंद विश्वकर्मा, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रेशमा खातून, कृष्ण कुमार सिंह, रामकली रजक अन्य समेत लोगों द्वारा शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया ।

Next Post

बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में असंतोष

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोहराडोल एवं अमराडण्डी में अघोषित कटौती से उपभोक्ता त्रस्त सिंगरौली :विद्युत सब स्टेशन सरई के लोहराडोल एवं अमराडण्डी गांव में बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ता त्रस्त होकर सहायक अभियंता विद्युत सब स्टेशन सरई को संयुक्त रूप […]

You May Like

मनोरंजन