नयी दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) पैनासोनिक होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन की सूखी बैटरी बनाने वाली सहायक कंपनी पैनासोनिक एनर्जी इंडिया लिमिटेड (पीईसीआईएन) ने गत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में राजस्व में ठहराव के बावजूद शुद्ध लाभ में 17.39 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी द्वारा शुक्रवार को जारी तिमाही वित्तीय परिणामों के अनुसार आलोच्य तिमाही में परिचालन सालाना आधार पर करीब एक स्तर पर टिका रहा। कंपनी का राजस्व जुलाई – सितंबर, 2024 में 0.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 68.64 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 68.35 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पीईसीआईएन का परिचालन से राजस्व में 9.33 प्रतिशत की गिरावट साथ 131.60 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कहना है कि राजस्व में यह गिरावट मुख्य रूप से ऊंचे तुलनात्मक आधार का प्रभाव है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में चुनाव आयोग को कुछ ज्यादा बैटरी दिया था जिसका उस दौरान उसके राजस्व में लगभग 11.4 प्रतिशत का योगदान दिया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार उस एकबारगी ऊंची बिक्री के प्रभाव को अलग कर दिया जाए तो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल बिक्री में दो प्रतिशत की वृद्धि दिखती है।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज और यह पिछले साल की इसी छमाही के 6.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.18 करोड़ रुपये हो गया।
पैनासोनिक एनर्जी इंडिया कंपनी लिमिटेड (पीईसीआईएन) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अकिनोरी इसोमुरा ने कहा, “कंपनी की रणनीति के तहत लागत में बचत पर खास ध्यान देते हुए, और गिरते जिंक की कीमतों के बीच, हम अपने हितधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने और आने वाले समय में निरंतर विकास की रफ्तार बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कंपनी तेजी से बढ़ते ग्रामीण बाजारों में विस्तार, उच्च-संभावित क्षेत्रों में बिक्री और ब्रांड की पहचान को बढ़ाना और उत्पाद सूची में प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति पर चल रही है।