बाइक सवार 4 दोस्तों की मौत
चारों शादी समारोह से लौट रहे थे।
धार । हादसा गुरुवार देर रात करीब 1 बजे उमरबन गांव के पास हुआ। मृतकों में संदीप मुवेल, रोहन, मनीष और अनुराग शामिल हैं। सभी की उम्र 19 साल थी। सभी धरमपुरी के ग्राम मुंडला के रहने वाले थे। संदीप पूर्व राज्य गृहमंत्री का भतीजा था।
उमरबन चौंकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरे ने बताया, मृतक के भाई की गणेश मुवेल ने पुलिस को सूचना दी थी। रात में ही मौके पर पहुंचकर चारों के शव निकाले गए। जहां यह घटना हुई, वहां टर्न है और सड़क किनारे बीना मुंडेर का करीब 20 फीट पानी से भरा गहरा कुआं है। नायब तहसीलदार भिड़े मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।
आज चारों का होगा परिजन शिवराम मुवेल ने बताया, चारों दोस्त संदीप की मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने छोटी उमरबन गए थे। देर रात वे अनुराग की बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। छोटी उमरबन से करीब 1 किलोमीटर दूर बीना मूडर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे कुएं में जा गिरी। हादसे में चारों की मौत हो गई। आज सभी का अंतिम संस्कार किया गया
डॉक्टर ने युवकों को सीपीआर दिया उमरबन सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जोगेश अचाले ने बताया, मैं रात में ड्यूटी पर था। देर रात परिजन निजी और पुलिस वाहन से युवकों को अस्पताल लाए थे। सभी को सीपीआर दिया गया। सभी को सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई थी।
मोबाइल और बाइक की लाइट में शव बाहर निकाले गणेश मुवेल ने बताया, कुएं से कुछ दूर घर में सो रहे लोगों को तेज आवाज आई। बाहर आकर देखा तो उन्हें कुएं में बाइक और युवक नजर
आए। उन्होंने हमें सूचना दी। मैं अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से मोबाइल और बाइक की लाइट से रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर शवों को निकाला। घटना के 20 मिनट के बाद ही हम सभी पहुंच गए थे।
शादी समारोह से एक किलोमीटर दूर हुआ हादसा ग्रामीण सुरेश ने बताया, चारों घर से दो बाइक पर निकले थे। ग्राम छोटी उमरबन में शादी में खूब नाच गाना किया। यहां से रात में खाना खाने के बाद दोस्त अनुराग की बाइक पर चारों साथ निकले। शादी समारोह से करीब एक किलोमीटर दूर हादसा हो गया।