जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट शुरू, दावेदारों ने बांधे घुंघरू
शाजापुर, 6 सितंबर. भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है और आने वाले समय में नए जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट शुरू होगी. वैसे अभी तक शाजापुर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष का पद अजा-अजजा वर्ग और ब्राह्मण को नहीं मिला है. पिछड़ा वर्ग और क्षत्रिय समाज इस पद का प्रतिनिधित्व कर चुका है. अब देखना है कि आगामी समय में नए भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान किसको मिलती है. या वर्तमान जिलाध्यक्ष ही दोबारा इस पद पर विराजित होंगे.
गौरतलब है कि राजनीति में जातिगत समीकरण चरम पर है. लेकिन शाजापुर जिले में अभी तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अजा-अजजा वर्ग और ब्राह्मण को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया. भाजपा में सबसे ज्यादा पाटीदार समाज से जिलाध्यक्ष रहे. दो बार क्षत्रिय समाज को भी मौका मिला, लेकिन आज तक अजा-अजजा वर्ग और ब्राह्मण समाज को भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान नहीं मिली. आगामी समय में नए भाजपा जिलाध्यक्ष का काउंट डाउन शुरू होने वाला है. यूं तो कई दावेदार हैं. अब देखना है कि इस बार नए भाजपा जिलाध्यक्ष की ताजपोशी किस समाज और किस वर्ग से होती है. या फिर वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक नायक को ही दोबारा मौका मिलता है.
अजा-अजजा वर्ग के वोट दोनों दलों को चाहिए, लेकिन अध्यक्ष किसी ने नहीं बनाया
भाजपा हो या कांग्रेस हो, जातिगत समीकरण के तहत अजा-अजजा वर्ग के वोट दोनों ही दलों को चाहिए, लेकिन संगठन की बागडोर बीते तीन दशकों में ना भाजपा ने अजा-अजजा वर्ग को दी और ना ही कांग्रेस ने. सबसे ज्यादा मौका दोनों ही दलों ने पिछड़ा वर्ग को दिया. जहां कांग्रेस में क्षत्रिय समाज से रामवीरसिंह सिकरवार, योगेंद्र सिंह (कांग्रेस छोड़ दी) और वर्तमान में नरेश्वर प्रताप जिलाध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज से केवल विद्याधर जोशी को मौका दिया था. वहीं भाजपा की बात करें, तो भाजपा से अभी तक क्षत्रिय समाज से केवल नरेंद्र सिंह बैस को दो बार मौका मिला और अधिकांश भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से ही मिलते आए. दोनों ही दलों ने अजा-अजजा वर्ग के किसी भी नेता को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया.
अब तक के भाजपा जिलाध्यक्ष….
क्र. पदाधिकारी का नाम वर्ग
1. केसरीमल सांकलिया पिछड़ा वर्ग
2. लक्ष्मीनारायण पटेल पिछड़ा वर्ग
3. नेमीचंद जैन (2 बार) सामान्य वर्ग
4. करण यादव (2 बार) पिछड़ा वर्ग
5. अरुण भीमावद (2 बार) पिछड़ा वर्ग
6. नरेंद्रसिंह बैस (2 बार) सामान्य वर्ग
7. अम्बाराम कराड़ा पिछड़ा वर्ग
8. अशोक नायक पिछड़ा वर्ग
अब तक के कांग्रेस जिलाध्यक्ष….
क्र. पदाधिकारी का नाम वर्ग
1. विद्याधर जोशी सामान्य वर्ग
2. हुकुमसिंह कराड़ा पिछड़ा वर्ग
3. अजबसिंह पंवार पिछड़ा वर्ग
4. रामवीरसिंह सिकरवार सामान्य वर्ग
5. योगेंद्र सिंह सामान्य वर्ग
6. नरेश्वरप्रताप सिंह सामान्य वर्ग