रायसेन, 15 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान के तहत आज जिले के रतनपुर गांव में आम का पौधा रोपा। इस कार्यक्रम में झारखण्ड के प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि झारखण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता इस बात से जाहिर होती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहला फैसला किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि डालने का हुआ है।