कल से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
ग्वालियर: महोबा-कुलपहाड़ के बीच 21.44 किमी लंबे रेल खंड पर रेल लाइन दोहरीकरण, चरखारी रोड स्टेशन का डी क्लास से बी क्लास में उन्नयन तथा महोबा स्टेशन पर नॉन-इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।ट्रेन क्रमांक 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस आठ जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर-खजुराहो होकर जाएगी।
इस दौरान यह ट्रेन सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस नौ जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खजुराहो-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आठ व नौ जून को 50 मिनट, ट्रेन क्रमांक 11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस आठ जून को 15 मिनट और ट्रेन क्रमांक 11107 ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस आठ और नौ जून को 15 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।