ग्वालियर में वनकर्मियों पर हमला

ग्वालियर, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं ने वन अमले पर हमला कर दिया और वन अमले से ट्रेक्टर व बाइक छुड़ाकर ले गये।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मैदानी वन अमले पर माफियाओं ने उसे समय हमला कर दिया जब वन अमला एक ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर रेंज कार्यालय के लिए ला रहा था। तभी आरोपियों ने वन अमले पर पथराव कर लाठी लोहंगी के बल पर ट्रैक्टर व बाइक छुड़ाकर ले गये। अचानक हुये हमले में डिप्टी रेंजर, वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक घायल हुये हैं। इस घटना पर घाटीगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी बेरखेड़ा व घाटीगांव के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

वन विभाग के अनुसार घाटीगांव वन परक्षेत्र के अंतर्गत वन चैकी भटपुरा की बीट जखोदा कच्छ क्रमांक 212 में कुछ लोग ट्रैक्टर से वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने के प्रयास से जुताई कर रहे हैं। जिन्हें वन अमले ने रोकने का प्रयास किया और पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर और बाइक जप्त कर वन क्षेत्र कार्यालय घाटीगांव के लिए लाने लगे। तभी आरोपियों ने वन अमले पर हमला कर दिया।

हमले में वनरक्षक शैलेष और ड्राइवर जयंत रावत, चैकी प्रभारी लोटन सिंह घायल हुये हैं। आरोपियों के नाम छोटू उर्फ मलखे, राजेंद्र पुत्र मनसा गुर्जर, गब्बर पुत्र माधव गुर्जर, लखन पुत्र मंशा गुर्जर, दिलीप एवं राजेन्द्र व कुछ अन्य बताये गये हैं जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

नदी में डूबने से छात्र की मौत

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नदी के कटाए घाट पर आज पानी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में […]

You May Like