बीजिंग, 17 दिसंबर (वार्ता) चीन ने मंगलवार को चार पीआईईएसएटी-2 पृथ्वी रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (सीएससी) ने यह जानकारी दी।
प्रक्षेपण मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार तड़के 2:50 बजे उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में स्थित ताइयुआन कॉस्मोड्रोम से चांगझेंग-2डी (लॉन्ग मार्च) लॉन्च वाहन का उपयोग करते हुए किया गया। चांगझेंग प्रक्षेपण यानों का यह 553वां मिशन है।