वनग्राम खामघाट पहुंचे क्षेत्रीय विधायक,विद्यालय भवन सहित अन्य समस्याओं को जाना,जल्द शीघ्र होगा भवन का निर्माण कार्य।

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वनग्राम खामघाट में विधायक ने ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे,साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या को सुना,पानसेमल तहसील मुख्यालय से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित वनग्राम खामघाट में विधायक श्याम बर्डें ने विशेष रूप से झोपड़ी में लगने वाले विद्यालय को देखा और जनपद पंचायत के इंजीनियर से बात कर एस्टीमेट बनाकर आगे की प्रक्रिया करने की बात कही,साथ ही बच्चो से बात कर उन्हे चॉकलेट वितरित की।ग्राम पटेल रायसिंह ने बताया की विधायक के पास वे अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने ग्राम में आने हेतु आश्वस्त किया था जिसके बाद वे रविवार विद्यालय में पहुंचे और उनकी समस्या सुनी विधायक श्याम बरडे के ग्राम में भ्रमण करने से उनको विश्वास है की जल्द से जल्द क्षेत्र की अन्य समस्याएं दूर होगी,उनके आने से ग्रामीण प्रसन्न नजर आए और खुशी जाहिर की, विधायक ने कहा की उन्होंने भवन और मार्ग की समस्या से CM से मुलाकात कर उनसे चर्चा की,और खामघाट व अन्य ग्रामों में मार्ग निर्माण करने हेतु मांग पत्र दिया है जल्द ही समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।उनके साथ जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंडित माली,ग्राम पंचायत पन्नाली सचिव अर्जुन जाधव,ग्राम राजपुरा के रेवाज्या पटेल,प्रकाश जोशी,नंदू चोपड़ा,आमझिरी के राकेश सहित ग्रामीण जन मोजूद रहे।

Next Post

विधायक श्याम बर्डे ने SDM और BMO के साथ बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान की शुरुवात,बस में चढ़कर यात्रियों से की अपील।

Sun Jun 23 , 2024
पल्स पोलियों अभियान की शुरुवात आज से हो चुकी है जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाए जायेंगे।नगर के बस स्टैंड पर विधायक श्याम बर्डे,SDM रमेश सिसोदिया,BMO डॉ अमृत बमनका,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे,सचिन चौहान ने स्वास्थ्यकर्मियों और नागरिकों के साथ बच्चे को पोलियो […]

You May Like